प्रिय मान्यवर,
क़्य़ा आप किसी ऐसे सिस्टम / टैक्नोलॉजी की कल्पना कर सकतें है जिसको यदि भारत में अथवा विश्व के किसी अन्य देश में लागू कर दिया जाये तो, उसका प्रत्येक नागरिक/व्यापारिक संस्थान न तो एक भी पैसे का काला धन रख पायें; न ही एक भी पैसे की टैक्स–चोरी सरकार से कर पाये; देश में तमाम लोग पूरी ईमानदारी से कार्य करने लगे; देश में भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो जाये; देश का पूरा काला धन सरकार की किताबों मे एक वर्ष के भीतर आजाये; सरकार को टैक्स रेट एक तिहाई से कम करने के लिये मजबूर होना पड़े; सरकार, जांच एजेन्सियों एवम अधिकारियों की बेशुमार फिजुलखर्ची पर पूर्णतया रोक लग जाये; अदालतों मे केस एक तिहाई रह जाये; देश में कोई भी नागरिक भूखा, बेरोजगार, बिमार अथवा अशिक्षित आदि न रहे; देश एवम सरकार का पूरा आर्थिक तन्त्र पूर्ण पारदर्शिता,ईमानदारी, एवम बिना-भ्रष्टाचार के चले तथा और भी बहुत कुछ…….
यह सिस्टम/टैक्नोलॉजी कोई कोरी कल्पना अथवा मजाक नही है, यह वास्तव में अपने आप में एक पूर्ण यथार्थ यानि हक़ीक़त है, इस वास्तविक हक़ीक़त को पूरा करने में,अपनी नौकरी/आजीविका छोड़कर, अविष्कारक को पूरे बीस वर्षों तक कठोर परिश्रम करना पड़ा. अविष्कारक ने विश्व की पहली पुस्तक इस पहली भारतीय टैक्नोलॉजी के संबन्ध में लिखी है,
‘HONEST WITH CIN?’
(HWC?-TECHNOLOGY)–
यानि
“‘सिन‘ के साथ ईमानदार नागरिक कैसे बनें?”
तथा
काला–धन, टैक्स–चोरी एवम भ्रष्टाचार आदि को किसी भी देश से 99.99 % तक यानि ज़ड़ से कैसे खत्म करें?
अविष्कारक की यह पुस्तक (252 पेज, लगभग ए-4 साईज, 24 by 7publishing.com, से प्रकाशित) जो निम्न लिन्क पर उपलब्ध है.
https://golpapa.com/product/honest-with-cin/
https://www.amazon.in/dp/B0B2WCH5DS
https://www.flipkart.com/honest-with-cin/p/itmdr8dwhcaqpvuc?pid=9789393508515
https://www.amazon.in/dp/B0B46DQLVY
(कृपया पूरी पुस्तक पढ़े)
इस टैक्नोलॉ्जी की कार्य-प्रणाली (modus operandi) एवम अन्य जानकारी संक्षेप में, जो 25 पृष्ठों के अन्तर्गत है, जिसको आगे यहां दर्शाया गया है. इसे एवं उक्त पुस्तक को पूरा पढ़ने एवम अच्छी तरह समझने के बाद यदि आप अथवा आपका कोई भी देश अथवा विदेश का एक्सपर्ट {इस टैक्नोलॉजी के सिस्टम में कोई ऐसी कमी यानि काट (loophole) निकालेगा जिसका दुरुपयोग करते हुये (जिसे वह लिखकर बतायेगा ) } एक रुपया तो क्या एक नया पैसा भी काले धन का रख पाया, इस्तेमाल कर पाया अथवा एक भी पैसे की टैक्स-चोरी सरकार से कर पाया तो उन्हें रु० 1,00,000/- ( रुपये एक लाख मात्र ) का नकद पुरुस्कार ( जिसकी घोषणा शीघ्र की जाएगी ) दिया जाएगा*. लेकिन यदि आप अथवा आपका कोई भी एक्सपर्ट ऐसा नही कर पाये तो आपसे यह अपेक्षा है कि देश – दुनियां के लोगों के हित में आप अपनी पूरी नैतिक जिम्मेदारी के साथ अविष्कारक की 20 वर्षों की इस कड़ी मेहनत को अपने समस्त परिवार,मित्रों,रिस्तेदारों एवम देश – दुनियां के तमाम्र लोगों को इस टैक्नोलॉजी के बारे में बतायेगें ताकि भारत तथा अन्य देश के लोग इस टैक्नोलॉजी को अपने यहाँ लागू करा सकें. “भारत सरकार इसे लागू करने के लिये सकारातमक कदम उठाये की, अविष्कारक की मु्हीम में” जनमानस एवम समाज के हित में हमारे साथ सह्रदय पूरे उत्साह से शामिल होंगे ताकि प्रत्येक नागरिक पूर्ण ईमानदारी से चैन और अमन की जिन्दगी पूरी शान से स्वंम जिये तथा ठीक अपनी तरह दूसरों को जीने दे.
क्या आप नही चाहेंगे अपने देश से भृष्टाचार, काला धन, टैक्स चोरी, सरकार की फिजूलखर्ची , मंहगाई, मुद्रास्फीती, बेइमानी, भूख, बेरोजगारी, अशिक्षा, आतंकवाद आदि जड़ से खतम हो, हमारे दिये गये टैक्स के एक एक पैसे का सरकार द्वारा सदुपयोग हो,सरकार का पूरा आर्थिक तन्त्र पूर्ण पारदर्शिता,ईमानदारी, एवम बिना-भ्रष्टाचार के चले?
आपके समस्त प्रकार के शंका-समाधान के लिये हम हमेशा तत्पर हैं.
*शर्तें लागू
Download this file
Click Here
HONEST WITH CIN?
WORLD’S FIRST BOOK CONTAINING WORLD’S FIRST TECHONOLOGY
This book is of about A-4 size having 252 pages, published from 24 by 7publishing.com and available at:
https://golpapa.com/product/honest-with-cin/
https://www.amazon.in/dp/B0B2WCH5DS
https://www.flipkart.com/honest-with-cin/p/itmdr8dwhcaqpvuc?pid=9789393508515
https://www.amazon.in/dp/B0B46DQLVY
Imagine about a country and its citizens living there in, where there are no black money, no tax evasion, no inflation, no high price rise, no corruption, no fraud, no huge wastage of money, no embezzlement of funds, no poverty, no unemployment, no malnutrition, no law & order problem and no injustice etc except love, peace, harmony, prosperity & honesty there.
Have you ever imagined, dreamed or thought of a technology which can do following in those countries where computerization is in use:-
These above miracles and solutions have been possible due to invention of ‘HWC?-TECHNOLOGY’. In addition to above this technology is reply for almost all such problems that exist at present in any country.
Perhaps some may laugh at about such technology and think, ‘How is it possible?, or take it to be a joke but in reality it is true in all respects as it took about 20 years for the author to invent & develop. Once non-believers go deep into it, understand its modus operandi and know all about how this technology works, their all astonishment and laugh will vanish and make them very serious about the working of this technology.
This invention was initially developed for my country India but later it was found & observed that it can equally work in any country of the world where computerization is in use.
This is world’s first technology invented in India, being very simple so far as its execution is concerned.
This technology is such that entire country and its all economic and monetary affairs can be managed with single software only and that too with complete transparency, honesty and perfection.
This technology has been invented and developed for developed countries confronting parallel economy of black money, huge tax evasion, inflation, high price rise, corruption and waste/ misuse of huge government funds etc in order to motivate such governments to implement it.
I hope you will please look into this matter with an optimistic view.
Would you not like do such for motivating your government for the execution of this technology in your country for bringing love, peace, harmony, prosperity & honesty amongst all?
Inventor & Author
System of this technology does not contain any loophole. Still, after reading and understanding the entire book, if you detect in the system any such defect or loophole by misusing thereof you could dare evading paying even a single penny tax due to the government as well as hide even a single penny as income/expense or sale/ purchase etc towards the black money, will be awarded an prize of Rs.1,00,000/-* (Rupees one lakh only) ( to be announced shortly)
But if you could not do so, it will then be your full moral responsibility in the interest of the people of the World to advise all your family members, friends, relatives and others in the country and abroad about the noble work of the Inventor and impress upon your Government for taking positive steps for its implementation so as to make your country with zero black money, zero tax evasion, zero corruption along with zero poverty to make every one prosperous and happy in all respect.
*Conditions apply.